अपराधी व पुलिस के बीच मुठभेड़

अपराध. फरार चल रहे अमन पासवान को पकड़ने अंबातरी गयी थी पुलिस फरार चल रहे अमन पासवान को पकड़ने अंबातरी गांव पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी. दोनों तरफ से लगभग 60 चक्र गोली चली. हालांकि घटना में कोई हताहत हुआ है. बौंसी : दशहरा के अंतिम दिन अंबातरी गांव गोलियों की तड़तड़ाहट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:14 AM

अपराध. फरार चल रहे अमन पासवान को पकड़ने अंबातरी गयी थी पुलिस

फरार चल रहे अमन पासवान को पकड़ने अंबातरी गांव पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी. दोनों तरफ से लगभग 60 चक्र गोली चली. हालांकि घटना में कोई हताहत हुआ है.
बौंसी : दशहरा के अंतिम दिन अंबातरी गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा. बंधुआकुराबा थाना क्षेत्र के अंबातरी गांव में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस को बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा. इस बीच गांव के फरार चल रहे अमर पासवान के आने की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची. गांव में पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोली चला दी. जिसके बाद दोनों तरफ से गोली चलने लगी. जानकारी के अनुसार दोनों ही तरफ से पांच दर्जन चक्र गोली चलने की खबर है.
इस मामले दोनों ही पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके का फायदा उठाकर अपराधी भाग खड़े हुए. बंधुआकुराबा थानाध्यक्ष ज्योतिष दास ने बताया कि बुधवार को वो अपने साथ एएसआइ और डीएपी जवान के साथ अपराधी अमर पासवान को पकड़ने उसके गांव अंबातरी गये थे. जिसकी सूचना उसे लग गयी अपने तीन चार साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जबाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. महिलाओं का दल भी मौके पर पहुंचकर पुलिस से भिड़ गयी.
घटना की सूचना मिलते ही और पुलिस बल को मंगा लिया गया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गये. अमर पासवान को पकड़ने गयी पुलिस द्वारा वहां की महिलाओं को भी पकड़ने का प्रयास किया गया. जिसके बाद मुठभेड़ की घटना घटी है. इस पूरे प्रकरण में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि अपराधी को पकड़ने पुलिस गयी थी जिसके बाद दोनों पक्षों से फायरिंग हुई इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version