जिला प्रशासन ने मनरेगा श्रमिकों को किया सम्मानित

बांका : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका द्वारा शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत समाहरणालय सभागार में जागरूकता प्रशिक्षण सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ़ जिसका विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे, डीडीसी प्रदीप कुमार, प्रशिक्षु आइएस अमन समीर, डीआरडीए निदेशक रामकुमार पोद‍्दार व मनरेगा कार्यपालक अभियंता नित्यानंद चौधरी ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 6:55 AM
बांका : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका द्वारा शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत समाहरणालय सभागार में जागरूकता प्रशिक्षण सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ़ जिसका विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे, डीडीसी प्रदीप कुमार, प्रशिक्षु आइएस अमन समीर, डीआरडीए निदेशक रामकुमार पोद‍्दार व मनरेगा कार्यपालक अभियंता नित्यानंद चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने बीयर बांध, लघु सिंचाई के लिए बांध का निर्माण, जल संसाधन के तहत रोजगार का सृजन कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, इंदिरा आवास योजना में मजदुरों को रोजगार आदि कार्य करने का निर्णय लिया है़
इसके लिए श्रमिकों को अपने-अपने पंचायतों में पंजियन कराकर जॉब कार्ड खोलवाने का अह्वान किया़ वहीं स्वागत भाषण देते हुए डीडीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों को भुगतान 15 दिन के अंदर उनके खाते में किया जाना है़ इसमें किसी भी तरह की लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी दोषी माने जायेंगे और उनके खाते से ही 0.5 प्रतिशत राशि काटकर मजदूरों को क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जायेगा, जो पूरे जिले में लागू कर दी गयी है़
इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आये करीब 40 महिला सहित करीब 125 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी मजदूरों को अंगवस्त्र व प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीपीआरओ दिलीप सरकार, अमरपुर पीओ सुरेश पासवान, फुल्लीडुमर पीओ मनोरंजन प्रसाद, बांका पीओ पंकज कुमार, शंभुगंज पीओ दीपक शर्मा, रजौन पीओ रामेश्वर दास, बेलहर पीओ उमेश प्रसाद सिंह, चांदन पीओ नेंबुलाल सहित सभी प्रखंड के पीओ सहित भारी संख्या में श्रमिक आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version