7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अदद रोड को तरस रहे हैं विशनपुर के ग्रामीण

बांका : जिला मुख्यालय से महज चार किमी पर अवस्थित विशनुपर गांव के वरण टोला एवं अन्य चार टोलों को जोड़ने वाली सड़क आजादी के बाद से कभी बनी ही नहीं है. यहां के ग्रामीण आज भी बरसात के दिनों में घुटने भर कीचड़ से लेकर गुजरने को विवश हैं. लेकिन इस ओर ना तो […]

बांका : जिला मुख्यालय से महज चार किमी पर अवस्थित विशनुपर गांव के वरण टोला एवं अन्य चार टोलों को जोड़ने वाली सड़क आजादी के बाद से कभी बनी ही नहीं है. यहां के ग्रामीण आज भी बरसात के दिनों में घुटने भर कीचड़ से लेकर गुजरने को विवश हैं. लेकिन इस ओर ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी का ध्यान आकृष्ट हो पाया है. जिससे इन पांच टोलों के करीब ढेड़ सौ घरों की 15 सौ कि आबादी सड़क नहीं होने का दंश झेल रही है.
बरसात के दिनों यदि किसी परिवार के सदस्यों की तबीयत आचानक खराब हो जाय तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए आज भी चार लोगों को खाट पर बीमार व्यक्ति को लेटाकर मुख्य मार्ग तक लाना होता है. क्योंकि एंबुलेंस या चार पहिया वाहन उन दिनों में गांव में प्रवेश नहीं कर पाता है. खिड्डी नहर शाखा से मुसहर टोला के सोना पासवान के घर तक की दूरी करीब ढेड़ किलोमीटर है. जहां पर रोड हैं ही नहीं. हालांकि वर्ष 2015 में इस मार्ग पर ग्रामीणों के काफी झगड़े-झंझट के बाद करीब 1 सौ मीटर रोड का निर्माण कराया गया है. जो इतना घटिया है कि साल पूरा होते ही टूटने लगा है.सड़क का निर्माण भी संवेदक के द्वारा आधा अधूरा किया गया है. स्टीमेंट में रोड के साथ नाला भी था जो आज तक नहीं बन पाया है. रोड के दोनों किनारे पर मिट्टी भरायी का कार्य होना था. वो भी नहीं हो पाया है.
अतिक्रमण के कारण सिमट चुकी है सड़क
विभागीय आकड़ों के अनुसार उक्त मार्ग की चौड़ाई 40 कड़ी है. जो स्थानीय लोगों ने अपने सुविधा अनुसार अपने घरों के आगे के रोड को अतिक्रमित कर काफी संकीर्ण बना दिया है. जिससे यदि एक ही समय में एक ट्रैक्टर एवं एक मोटर साइकिल आमने-सामने आ जाय तो दोनों को पार करना मुश्किल हो जाता है. जहां तक कच्ची सड़क है करीब-करीब यही स्थिति पूरे गांव की बनी हुई है. जरूरत है इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर इसके निर्माण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें