अमर हाजरा गिरफ्तार
वर्षों से फरार डकैती व लूटकांड का आरोपी अमर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह हाजरा गिरोह का सरगना है. सीमावर्ती झारखंड के भी कई जिलों की पुलिस को अमर की तलाश थी. पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा व गोली बरामद की है. बांका : अंतरराज्यीय इनामी कुख्यात डकैत व लूटकांड का […]
वर्षों से फरार डकैती व लूटकांड का आरोपी अमर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह हाजरा गिरोह का सरगना है. सीमावर्ती झारखंड के भी कई जिलों की पुलिस को अमर की तलाश थी. पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा व गोली बरामद की है.
बांका : अंतरराज्यीय इनामी कुख्यात डकैत व लूटकांड का मुख्य सरगना अमर पासवान उर्फ अमर हाजरा को गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर एसपी राजीव रंजन ने एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी हाजरा गिरोह का मुख्य सरगना है़ जिन्होंने बिहार, झारखंड व जिले के विभिन्न जगहों पर कई डकैती व लूट की घटना को अंजाम दिया है़ इनके आतंक का साम्राज्य गांव से सीमावर्ती झारखंड क्षेत तक कायम था़ एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी अत्यंत ही खूंखार है, जो बम बनाने में भी महारथी था़ पूर्व में बम बनाने के दौरान उनके बायें हाथ की अंगुली भी उड़ चुकी है़
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से देसी कट्टा, थ्री नट थ्री की गोली बरामद किया गया. उसके ऊपर डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट व नक्सली कांड का सीएलए एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है़
जुर्म के बेताज बादशाह अमर हाजरा ने झारखंड राज्य के दुमका, जरमुंडी, गोड्डा, देवघर के अलावा जिले के बांका, बौंसी, आनंदपुर आदि थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर डकैती व लूट की घटना के साथ डकैती वाले घर की महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है़ चार दिन पूर्व गिरफ्तार करने गयी बांका पुलिस पर 70 राउंड गोली चलाते हुए वह फरार होने में सफल रहा था. पुलिस ने 43 राउंड गोली चलायी थी. एक सप्ताह पूर्व कटोरिया थाना के दोमुहान में मोटरसाइकिल छीनने जैसी घटना को अंजाम दिया है.
जिसने अपने बयान में स्वीकार किया है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी थी व रविवार की सुबह बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने उक्त अपराधी को देशी लोडेड पिस्तौल के साथ क्षेत्र के कुडरों गांव में गिरफ्तार कर लिया़ बताया जा रहा है कि हर बार गिरफ्तार करने गयी पुलिस के समक्ष वह गांव की महिलाओं व बच्चों को आगे कर भागने में सफल हो जाया करता था़ अमर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी अमर पासवान उर्फ अमर हाजरा के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों प्राथमिकी दर्ज हैं. इसमें डकैती, लूट, दुष्कर्म आदि की घटनाएं शामिल है़
जिसके उपर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए ईनाम भी घोषित कर रखा था़ बावजूद अब तक पुलिस को चकमा देने में सफल रहे थे़ पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले है़ं एसपी ने बताया है कि अपराधी के गिरफ्तारी की सूचना झारखंड राज्य के सभी थानों को दे दी गयी है़ साथ ही इनके अन्य अपराधिक इतिहास को खांगाला जा रहा है़ आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा़