सीएम के आगमन को ले बढ़ी सुरक्षा
बांका : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का बांका आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था अभी से ही कड़ी कर दी गयी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को नीतीश कुमार रजौन के समीप इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंच रहे है. इसको लेकर जिला प्रशासन […]
बांका : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का बांका आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था अभी से ही कड़ी कर दी गयी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को नीतीश कुमार रजौन के समीप इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंच रहे है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारी शुरू कर दी है.
बुधवार को एसआई पुरन पन्ना सहित भारी संख्या में पुलिस बलों ने शहर स्थित विभिन्न रेस्टोरेट, होटल, धर्मशाला आदि का सघन जांच किया. जहां ठहरे हुए लोगों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ के साथ उनके पहचान पत्र आदि की जांच किया. इसके बाद होटल व रेस्टोरेट के प्रबंधक को शक्त निर्देश देते हुए कहा गया कि बिना पहचान पत्र के होटल में किसी भी लोगों को कमरा एलॉट नहीं करे. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर बीना परिचय पत्र के एक भी लोग होटल में रूका पड़ा मिला तो प्रबंधक के साथ-साथ ठहरने वालों लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.