पुरानी रंजिश में बाइक सवार पर बमों से हमला

बमबाजी में एक घायल, बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जयपुर/कटोरिया : जयपुर ओपी क्षेत्र के कटियारी पंचायत अंतर्गत गरभातरी जोर के निकट मंगलवार की रात्रि घात लगाये अपराधियों ने बाइक सवार पर बमों से हमला कर दिया. जिसमें बाइक चालक जख्मी हुआ है. घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. है. जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:00 AM

बमबाजी में एक घायल, बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

जयपुर/कटोरिया : जयपुर ओपी क्षेत्र के कटियारी पंचायत अंतर्गत गरभातरी जोर के निकट मंगलवार की रात्रि घात लगाये अपराधियों ने बाइक सवार पर बमों से हमला कर दिया. जिसमें बाइक चालक जख्मी हुआ है. घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. है. जख्मी कपिलदेव यादव उर्फ हाकिम यादव ग्राम कोलवाबारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. घटना के संबंध में जख्मी के बयान पर गांव के ही नरेश यादव, राजेश यादव व संजय यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में जख्मी बाइक चालक ने बताया कि वह बथनावरण गांव से श्राद्ध का भोज खाकर रात्रि करीब नौ बजे बाइक से घर लौट रहे थे. साथ में छोटा भाई हरिकिशोर यादव व पुत्र अजय यादव भी था.
गरभातरी जोर के निकट घात लगा कर बैठे उक्त लोगों ने मेरे आगे जा रही बाइक को कुछ नहीं किया. जबकि मेरे उपर भागते-भागते एक-एक कर चार बम फेंके. बम विस्फोट में गिर कर वह जख्मी हो गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड के नामजद अभियुक्त राजेश यादव व संजय यादव लूटपाट व बिजली तार चोरी की घटना में भी अभियुक्त रहा है. अभियुक्त नरेश यादव की मां के विरूद्ध पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर हाकिम यादव ने चुनाव लड़ा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version