सीएम करेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद‍्घाटन

स्थल निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य 25 को कोतवाली में होगा उद्घाटन समारोह रजौन : बिहार के मुख्यमंत्री 25 अक्तूबर को कोतवाली में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद‍्घाटन करेंगे. उनके कोतवाली आने की पुष्टि स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने भी की है. इस बीच जिला प्रशासन भी उनके आगमन की तैयारी में जुट गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 3:45 AM

स्थल निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य

25 को कोतवाली में होगा उद्घाटन समारोह
रजौन : बिहार के मुख्यमंत्री 25 अक्तूबर को कोतवाली में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद‍्घाटन करेंगे. उनके कोतवाली आने की पुष्टि स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने भी की है. इस बीच जिला प्रशासन भी उनके आगमन की तैयारी में जुट गयी है. गुरुवार को बांका के जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव पहुंचकर पॉलिटेक्निक कॉलेज का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कोतवाली हाइ स्कूल के मैदान में बनने वाले हेलीपैड स्थल,
सभा स्थल व डी एरिया, पार्किंग एरिया बनाये जाने के स्थान को देख कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके पूर्व कॉलेज के भवनों को देखा और वहां के प्राचार्य सुनील चंद्र साह से भी संस्था के विधि-व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. सीएम द्वारा उद‍्घाटन करने की खबर मिलने के साथ सभी विभाग अपने अपने लंबित कार्यों को निबटाने में जुट गये हैं.
जिलाधिकारी के साथ प्रशिक्षु डीएम अमीन समीर, बांका के एसडीपीओ शशिशंकर के अलावा डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, एसएफसी के डीएम सुशील कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार मंडल, जेइ विरेन्द्र कुमार चौधरी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमीत कुमार आनंद, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version