अधिकारियों का फोन नंबर होगा सार्वजनिक रोका, फिर भी सभा स्थल तक लेकर पहुंचे तख्तियां
धोरैया : सीएम के आने के पूर्व जब सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लेकर मैदान की ओर जाने लगे तो, मैदान में उपस्थित अधिकारियों ने तख्तियां ले ली. बैरिकेटिंग के पास तैनात पुलिस ने लोगों के हाथों से तख्तियां छीन ली. कुछ ट्रक मालिकों ने इसका विरोध भी किया. बाद में एसडीओ […]
धोरैया : सीएम के आने के पूर्व जब सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लेकर मैदान की ओर जाने लगे तो, मैदान में उपस्थित अधिकारियों ने तख्तियां ले ली. बैरिकेटिंग के पास तैनात पुलिस ने लोगों के हाथों से तख्तियां छीन ली. कुछ ट्रक मालिकों ने इसका विरोध भी किया. बाद में एसडीओ अविनाश कुमार ने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. हालांकि सीएम के पहुंचते ही कुछ तख्तियां फिर से सभा स्थल पर दिखने लगी. लोग गांव तथा पर्यावरण का शोषण बंद करो, बांका खान निरीक्षक को बर्खास्त करो, किसान के जान माल की रक्षा हो, नदी में मशीनों का उपयोग बंद करो, आदि के स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर सभा में पहुंचे थे.