अपने गुरु भाइयों से पहुंचेंगे मिलने
बांका : गुरु श्यामाचरण लहरी के अनन्य शिष्यों में एक स्वंतत्रता सेनानी कमादा किंकर मुखर्जी व राजलक्ष्मी के पुत्र राष्टपति प्रणव मुखर्जी 27 नवंबर रविवार को बौंसी स्थित गुरुधाम पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन की सूचना जिला प्रशासन को आ चुकी है. जिसकी तैयारी भी जिला प्रशासन के द्वारा आंरभ कर दी गयी है. जिला […]
बांका : गुरु श्यामाचरण लहरी के अनन्य शिष्यों में एक स्वंतत्रता सेनानी कमादा किंकर मुखर्जी व राजलक्ष्मी के पुत्र राष्टपति प्रणव मुखर्जी 27 नवंबर रविवार को बौंसी स्थित गुरुधाम पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन की सूचना जिला प्रशासन को आ चुकी है. जिसकी तैयारी भी जिला प्रशासन के द्वारा आंरभ कर दी गयी है. जिला प्रशासन के अनुसार राष्ट्रपति उक्त तिथि को 12 बजकर 30 मिनट पर गुरुधाम स्थित एक विद्यालय के परिसर में हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंच रहे हैं. वह गुरुधाम स्थित गुरुधाम का दर्शन कर एक बजे वापस पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.