जंगल से अपहृत युवक को पुलिस ने किया बरामद, एक को हिरासत में लिया
बांका : सदर थाना क्षेत्र के दुधारी गांव निवासी अश्वनी कुमार का विगत शुक्रवार को मोटरसाइकिल के साथ समुखिया गांव स्थित काली मंदिर परिसर से कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस क्रम में शनिवार को एसआइ जितेंद्र कुमार व पुलिस बलों ने […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के दुधारी गांव निवासी अश्वनी कुमार का विगत शुक्रवार को मोटरसाइकिल के साथ समुखिया गांव स्थित काली मंदिर परिसर से कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस क्रम में शनिवार को एसआइ जितेंद्र कुमार व पुलिस बलों ने उक्त युवक को मोटरसाइकिल के साथ समुखिया जंगल से सकुशल बरामद कर लिया. मामले में एक युवक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये युवक से देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी.