टेंपो पलटने व वाहन साइकिल की टक्कर में छह जख्मी

अमरपुर : अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग के गंगापुर गडे़ल के समीप सोमवार को एक ऑटो के पलट जाने से उन पर सवार एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार रामपुर गांव के विजय यादव अपने परिवार के साथ अपने ऑटो पर सवार होकर काली मेला देखने भागलपुर के गौराचौकी जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 7:17 AM

अमरपुर : अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग के गंगापुर गडे़ल के समीप सोमवार को एक ऑटो के पलट जाने से उन पर सवार एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार रामपुर गांव के विजय यादव अपने परिवार के साथ अपने ऑटो पर सवार होकर काली मेला देखने भागलपुर के गौराचौकी जा रहे थे.

इसी दौरान गंगापुर गड़ेल के समीप सामने से तेज गति से आ रही एक मोटरसाकिल को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गया. जिसमें ऑटो पर सवार विजय यादव व उनका पुत्र सर्वेश कुमार व पत्नी रूवी देवी तथा चचरे भाई सिकन्दर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां जख्मी का ईलाज जारी है. उधर क्षेत्र के इगंलिसमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर एक ऑटो पलटने से एक महिला जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार महिला शंभुगंज के भरतशिला गांव के गुदड़ दास की पत्नी सुनिता देवी ऑटो पर सवार होकर घर जा रही थी. जख्मी का ईलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version