दिवाली की रात पटाखे फटने से चार घायल
बांका : दीपावली की रात बांका शहर सहित अलग-अलग जगहों पर पटाखे जलाने के क्रम में चार लोग घायल हो गये.सभी घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. दीपावली के अवसर पर एक ओर जहां लोग खुशीयां मना रहे थे वहीं दूसरी ओर पटाखे जलाने के दौरान लोग घायल भी हो रहे थे. […]
बांका : दीपावली की रात बांका शहर सहित अलग-अलग जगहों पर पटाखे जलाने के क्रम में चार लोग घायल हो गये.सभी घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. दीपावली के अवसर पर एक ओर जहां लोग खुशीयां मना रहे थे वहीं दूसरी ओर पटाखे जलाने के दौरान लोग घायल भी हो रहे थे. कहीं कहीं तो शरारती तत्वों के द्वारा जबरन दूसरे के घरों में पटाखे फोड़ने की छीट फुंट घटना भी घटी. बांका थाना क्षेत्र में दीपावली में पाटाखा चलाने के दौरान रविवार को बैंक के एक सेल्स एक्सक्यूटिव जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक के मनीष कुमार झा अपने घर पर पाटाखा चला रहे थे़.
इसी दौरान हाथ में पाटाखा फुट गया और उनका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. बाद में स्थानीय चिकित्सक द्वारा ईलाज किया गया. वहीं चांदन प्रतिनिधि के अनुसार दस वर्षीय बच्ची के जख्मी होने की सूचना है.