शिक्षक नियोजन के 1280 आवेदन हुए रद्द
बांका : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए आये आवेदन में से 1280 और 108 आवेदन रद्द कर दिये गये है. उक्त आवेदन को रद्द सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में हुए बैठक के बाद किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दावा आपत्ति […]
बांका : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए आये आवेदन में से 1280 और 108 आवेदन रद्द कर दिये गये है. उक्त आवेदन को रद्द सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में हुए बैठक के बाद किया गया.
जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दावा आपत्ति के उपरांत मेघा सूचि अनुमोदित किया गया. जिसमें रोस्टर के अनुसार आवेदन का निष्पादन किया गया. जिसके बाद मेघा सूचि को अंतिम रूप दिया गया. जिसे जल्द ही बांका के वेवसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसके साथ ही मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.
जिला परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्यापन की तिथि आठ नवंबर तय की गयी है. उस दिन स्थानीय एस एस बालिका उच्च विद्यालय में सुबह दस बजे से लेकर शाम के चार बजे तक प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जायेगा. मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षक नियोजन में रिक्तियां 363 ही थी जबकि शिक्षा विभाग के द्वारा 1643 आवेदन लिया गया. दावा अपत्ति में 1280 आवेदन रद्द किये गये. कमोबेश यही हाल उच्चत्तर माध्यमिक में भी है.
उच्चत्तर माध्यमिक में मात्र 45 रिक्तियां ही है. उसके विरूद्ध 153 आवेदन शिक्षा विभाग के द्वारा लिया गया. जिसमें 108 आवेदन रद्द किये गये. बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मोकित, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए शाश्वतानंद झा सहित सभी नियोजनकर्मी उपस्थित थे.