शव के पास रोते-बिलखते परिजन. इधर हसनगंज में डूबने से युवक की गयी जान

हसनगंज : प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर नवादा पोखर में नहाने के दौरान युवक संतोष खरवार (22) पिता बोधा खरवार, ग्राम नवादा की डूब जाने से मौत हो गयी. युवक ने पोखर में नहाने के लिए छलांग लगाई और पोखर में डूब गया. मौजूद लोगों के शोर मचाने से सभी ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 5:47 AM

हसनगंज : प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर नवादा पोखर में नहाने के दौरान युवक संतोष खरवार (22) पिता बोधा खरवार, ग्राम नवादा की डूब जाने से मौत हो गयी. युवक ने पोखर में नहाने के लिए छलांग लगाई और पोखर में डूब गया. मौजूद लोगों के शोर मचाने से सभी ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. कुछ ग्रामीण पोखर में छलांग लगा कर युवक को ढूंढने लगे. लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. साथ ही बीडीओ और सीओ को भी सूचना दी गयी.

ढाई घंटा बीत जाने के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि की

मदद से मछुआरे को बुलाकर जाल से किसी तरह युवक के शव को गहराई से निकाला गया. बीडीओ जितेंद्र कुमार, सीओ कमल नयन कश्यप ने घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. जिला पार्षद कुमार कुलजीत, प्रमुख मनोज कुमार मंडल,
पंचायत समिति सदस्य श्रीलाल उरांव, समिति सदस्य मो अजीम उद्दीन, जगन्नाथपुर मुखिया मोहम्मद उस्मान गनी तथा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. मृतक की मां चमेली, भाई प्रकाश खरवार, बहन मनीषा कुमारी, पिंकी देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version