हेलीकॉप्टर उतरने के लिए सीएनडी मैदान सबसे बेहतर
बौंसी : महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग दिख रहा है .जानकारी हो कि 27 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बौंसी के गुरुधाम में पधार रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को भवन निर्माण विभाग की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मैदानों को देखा. जहां पर महामहिम का हेलीकॉप्टर आसानी से […]
बौंसी : महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग दिख रहा है .जानकारी हो कि 27 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बौंसी के गुरुधाम में पधार रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को भवन निर्माण विभाग की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मैदानों को देखा. जहां पर महामहिम का हेलीकॉप्टर आसानी से उतर सके.
बीडीओ अमर कुमार मिश्रा की मौजूदगी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार मंडल, असिस्टेंट इंजीनियर विपिन कुमार सिन्हा, जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र चौधरी ने गुरुधाम से सटे संस्कृत छात्रावास के मैदान, सीएनडी खेल मैदान, सीएम कॉलेज का मैदान के अलावा मंदार के समीप के मैदान को देखा.
जानकारी हो कि मंदार के समीप मैदान पर उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत 2004 में हेलिकॉप्टर से लैंड किये थे. सुरक्षा की दृष्टि कौन से अधिकारियों की टीम को अभी तक सबसे बेहतर मैदान सीएनडी खेल मैदान दिख रहा है. मालूम हो कि महामहिम के आगमन पर तीन हेलीकॉप्टर आने की बात कही जा रही है.
हालांकि सीएनडी खेल मैदान पर अगर हैलीपैड बनाया जायेगा तो प्रशासन को यहां से गुरुधाम तक भारी संख्या में पुलिस की तैनाती करनी पड़ेगी. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के देखने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है. उधर महामहिम के आगमन से प्रखंडवासियों में हर्ष का माहौल है.