विधायक ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
दरभाषण नदी घाट व बड़का बांध घाट का लिया जायजा कटोरिया : प्रभात-खबर में बुधवार के अंक में प्रकाशित शीर्षक ‘दुर्गम व कंकड़ों से भरे हैं कटोरिया के छठ घाट’ की खबर को स्थानीय राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने गंभीरता से लिया. अखबार में प्रकाशित खबर पढ़ने के कुछ घंटे बाद ही विधायक ने […]
दरभाषण नदी घाट व बड़का बांध घाट का लिया जायजा
कटोरिया : प्रभात-खबर में बुधवार के अंक में प्रकाशित शीर्षक ‘दुर्गम व कंकड़ों से भरे हैं कटोरिया के छठ घाट’ की खबर को स्थानीय राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने गंभीरता से लिया. अखबार में प्रकाशित खबर पढ़ने के कुछ घंटे बाद ही विधायक ने बीडीओ प्रेमप्रकाश व सीओ विजय कुमार गुप्ता के साथ दरभाषण नदी घाट एवं बड़का बांध घाट का निरीक्षण किया. इस क्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि व समर्थक काफी संख्या में मौजूद थे. छठ घाटों की मौजूदा दुर्दशा व बदहाली को देख विधायक ने काफी खेद प्रकट किया. विधायक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में आमजनों की सुख-सुविधा आदि का ध्यान गंभीरतापूर्वक रखा जा रहा है.
उन्होंने बीडीओ व सीओ को पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से ससमय छठ घाटों को जेसीबी व मजदूरों के सहयोग से दुरूस्त कराने एवं पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को घाट पर पहुंचने एवं अर्घ्यदान में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो. इस मौके पर मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, सौरव सिंह, योगेंद्र कुमार यादव, भूदेव यादव, अशोक यादव, टुनटुन यादव, मंडली यादव, मनोज यादव, भोला यादव, विनोद साह, कांग्रेस यादव आदि मौजूद थे.
बड़का बांध में छठ घाट निर्माण की योजना
कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने प्रभात-खबर से बातचीत के क्रम में बतायी कि कटोरिया के बड़का बांध में छठ घाट निर्माण की योजना बनायी गयी है. अगले वर्ष श्रद्धालु नवनिर्मित छठ घाट पर ही अर्घ्यदान करेंगे. करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाले छठ घाट का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. छठ घाट का निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को सुविधा तो होगी ही, वर्षों से उपेक्षित इस जगह का सौंदर्य भी कई गुणा बढ़ जायेगा.