मेला जा रहे युवक को गोलियों से भून डाला

बेलहर : थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी दिलीप यादव उर्फ टिपल यादव (27) की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश में विजहरा नदी कुंड के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक बजरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 4:17 AM

बेलहर : थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी दिलीप यादव उर्फ टिपल यादव (27) की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश में विजहरा नदी कुंड के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक बजरा गांव में लगे काली मेला देखने के लिए

मेला जा रहे…
दिन में ही गया था, जो लगभग 11 बजे रात में वापस गांव के ही मुन्ना यादव के साथ आया और गांव से विशुनदेव यादव को लेकर पुन: काली मेला बजरा जा रहा था. उसी दौरान विजहरा नदी पार करते समय अपराधियों ने पहले टॉर्च की रोशनी मुंह पर मारी उसके बाद एक गोली हवा में फायरिंग कर दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों व्यक्ति गिर गये. उसके बाद एक अपराधी ने दिलीप यादव के सीने पर दो गोली तथा एक गोली बायीं कनपट्टी में मार दी,
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार गांव के मुन्ना यादव व विशुनदेव यादव भास्कर मेला गया और वहां लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे व परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
दोस्त के साथ बाइक से बजरा मेला जा रहा था दिलीप यादव
अपराधियों ने मारी तीन गोलियां

Next Article

Exit mobile version