राशि की हेराफेरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दिलीप रजक ने कैशियर बलजीत सिंह के विरुद्ध दर्ज कराया मामला पंजवारा : ग्रामीण बैंक पंजवारा की शाखा में ग्राहकों के खाते से राशि के साथ हेरा फेरी करने के आरोप को लेकर गुरुवार को पंजवारा थाना में लिखित आवदेन देकर शाखा प्रबंधक दीलीप रजक ने कैशियर बलजीत सिंह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:34 AM

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दिलीप रजक ने कैशियर बलजीत सिंह के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

पंजवारा : ग्रामीण बैंक पंजवारा की शाखा में ग्राहकों के खाते से राशि के साथ हेरा फेरी करने के आरोप को लेकर गुरुवार को पंजवारा थाना में लिखित आवदेन देकर शाखा प्रबंधक दीलीप रजक ने कैशियर बलजीत सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना को दिये आवेदन में जांचोपरांत 12 लाख 49 हजार 800 सौ रुपये की हेरा फेरी की बात स्वीकार करते हुए शाखा प्रबंधक ने बताया है कि कैशियर के ढाई साल के कार्यकाल में हुए लेन देने की अभी और जांच बांकी हैं. गबन की राशि में और बढ़ोतरी से उन्होंने इनकार नहीं किया है.
क्या है मामला
पंजवारा स्थित ग्रामीण बैंक में बीते दिनों कुछ ग्राहक जब अपने बचत खाता से पैसे की निकासी को गये तो पता चला की उनके खाता में पैसे नहीं है. जिसके बाद ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक को लिखित जानकारी दी. मामले को तूल पकड़ता देख शाखा प्रबंधक ने विभागीय अधिकारियों से जांच की बात कही. हालांकि ये बात किसी के गले नहीं उतरती की बैंक की शाखा में एक कर्मी द्वारा रुपये की हेरा फेरी की जाय और शाखा प्रबंधक उससे अनजान बने रहे.

Next Article

Exit mobile version