नि:शुल्क सूप व नारियल वितरित

कटोरिया : छठ मईया की महिमा व कृपा से बेटा को नौकरी मिलने पर कटोरिया बाजार के किराना दुकानदार विनोद वर्णवाल ने गुरूवार को श्रद्धालुओं के बीच सूप व नारियल का नि:शुल्क वितरण किया. विनोद वर्णवाल ने बताया कि छठ मईया ने मांगी हुई मन्नत पूरी कर दी है. पुत्र रौशन भारती को इनकम टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:36 AM

कटोरिया : छठ मईया की महिमा व कृपा से बेटा को नौकरी मिलने पर कटोरिया बाजार के किराना दुकानदार विनोद वर्णवाल ने गुरूवार को श्रद्धालुओं के बीच सूप व नारियल का नि:शुल्क वितरण किया. विनोद वर्णवाल ने बताया कि छठ मईया ने मांगी हुई मन्नत पूरी कर दी है. पुत्र रौशन भारती को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी मिली है.

फिलहाल वह अहमदाबाद में पदस्थापित है. इसी खुशी में उसने छठ व्रत करने वाले 108 लोगों के बीच सूप और नारियल का नि:शुल्क वितरण किया. इस मौके पर पूर्व उपमुखिया रीता वर्णवाल, युगलकिशोर वर्णवाल, मीना वर्णवाल, रीशु भारती, अमित भारती, अंकुश भारती, राहुल भारती, क्रिशु भारती आदि मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने इस कार्य की काफी सराहना की.

Next Article

Exit mobile version