टाटा सवारी गाड़ी पलटने से 25 यात्री हुए जख्मी
बेलहर-सुईया मुख्य मार्ग पर जिलेबियामोड़ के पास हादसा जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में कई हुए जख्मी बेलहर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर रात बेलहर सुईया मुख्य मार्ग पर जिलेबियामोड़ के पास एक टाटा सवारी गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दर्जनों लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के […]
बेलहर-सुईया मुख्य मार्ग पर जिलेबियामोड़ के पास हादसा
जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में कई हुए जख्मी
बेलहर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर रात बेलहर सुईया मुख्य मार्ग पर जिलेबियामोड़ के पास एक टाटा सवारी गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दर्जनों लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए बेलहर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. जानकारी के अनुसार खगड़िया से सुलतानगंज देवघर पूजा कर लौट रहे टाटा सवारी गाड़ी पर लगभग 25 यात्री सवार थे, जो सुईया थाना क्षेत्र के जिलेबियामोड़ के पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कटोरिया अस्पताल के एंबुलेंस द्वारा बेलहर लाया गया.
जहां उसकी इलाज करायी गयी. इलाज के क्रम में जख्मी यात्रियों ने बताया कि घटना स्थल पर जब हमलोग अचेत थे तो स्थानीय कुछ लोगों द्वारा हमलोगों का मोबाइल एवं पैसा निकाल लिया गया.
अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग के बुच्ची मोड़ के समीप गुरुवार की शाम एक बोलेरो पलटने से चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार भागलपुर के शिला म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अपने पूरे ग्रुप के साथ रामपुर गांव जा रहे थे. इसमें पप्पू कुमार, रानी श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रिंकी आदि जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में आयुष डा ज्योति भारती ने किया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेजा दिया गया.
वहीं इंगलिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर बाजा मोड़ के समीप गुरुवार को एक ऑटो को ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारने से ऑटो चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक अपना घर कुमारपुर जा रहा था कि अचानक पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं ट्रक चालक धक्का मारकर भागने मे सफल रहा.
रजौन प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के ओड़हारा मोड़ के समीप भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर गुरूवार को बोलेरो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी राजेश कुमार पांडेय बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जख्मी राजेश मोटरसाइकिल से पुनसिया से रजौन की ओर आ रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक बोलेरो ने ठोकर मार कर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने जख्मी को रजौन अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थति की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया.