891 लीटर शराब व वाहन जब्त, भागलपुर के दो युवक गिरफ्तार

भागलपुर के नाथनगर के हैं दोनों निवासी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:26 AM

बौंसी. बौंसी पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान 891 लीटर विदेशी शराब के साथ भागलपुर के दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बौंसी- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सांझोतरी के समीप गुप्त सूचना पर वाहन जांच की जा रही थी. वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रुकवा कर जब उसकी जांच की गयी, तो वाहन से 2376 बोतल ( 891 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गयी. पिकअप वाहन से भागलपुर जिला के नाथनगर निवासी रतनलाल यादव व मोहित राज को गिरफ्तार किया गया है. टीम में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सहनी, कांस्टेबल दयाराम यादव, बुद्ध लाल सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

15 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

धोरैया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अस्सी बहियार के पास से 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर राजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर झारखंड से शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने तस्कर के थैले की तलाशी ली. जिससे 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

नशे में धुत युवकों ने महिला के साथ की मारपीट

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में नशे में धुत दो युवकों ने महिला को घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट की. जानकारी के अनुसार, गांव के ही दो युवक शराब के नशे में धुत होकर गरीब मांझी के घर के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे. जब गरीब मांझी की पत्नी कलुआ देवी ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो दोनों युवकों ने लाठी ले महिला के घर घुसकर मारपीट की. घटना में कलुआ देवी जख्मी हो गयीं. घटना के बाद महिला ने बुधवार को थाना पहुंचकर गांव के ही मोहन मांझी व पुतुल मांझी के विरुद्ध शिकायत करते कार्रवाई करने की मांग की. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version