बारात से लौट रहे मुखिया को गोलियाें से भूना, मौत

बांका : बिहार के बांका में देर रात अपराधियों ने मुखिया को निशाना बनाते हुए उसकी हत्या कर दी. मृतक मुखिया का नाम उपेंद्र मंडल है जो कि जिले के शंभुगंज प्रखंड़ के कामतपुर पंचायत के मुखिया थे. पुलिस नेइसहत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 12:08 PM

बांका : बिहार के बांका में देर रात अपराधियों ने मुखिया को निशाना बनाते हुए उसकी हत्या कर दी. मृतक मुखिया का नाम उपेंद्र मंडल है जो कि जिले के शंभुगंज प्रखंड़ के कामतपुर पंचायत के मुखिया थे. पुलिस नेइसहत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मुखिया अपने गांव के बगल के गांव कुन्नथ में शादी समारोह में शामिल होकर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे. इस बीच पहले से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. जिससेमौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांचमें जुटी है. मृतक लगातार चार बार से चुनाव जीतते हुए पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. मालूम हो कि इससे पहले भी अपराधियों ने मधुबनी में शनिवार को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version