डीएम के आदेश पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी
बांका : डीएम के आदेश पर आज राता पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंडल, जेई शम्भू शरण, पीटीए मनोज कुमार दास व पीआरएस विमल कुमार बिमल पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस संबंध में डीडीसी प्रदीप कुमार ने बताया है कि फुल्लीडुमर के पीओ मनोरंजन प्रसाद को संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का […]
बांका : डीएम के आदेश पर आज राता पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंडल, जेई शम्भू शरण, पीटीए मनोज कुमार दास व पीआरएस विमल कुमार बिमल पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस संबंध में डीडीसी प्रदीप कुमार ने बताया है कि फुल्लीडुमर के पीओ मनोरंजन प्रसाद को संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.मामला पिछले बित्तीय वर्ष का है. जिसमें धनकुढिया गांव में सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था.