तीन लेयर में होगी राष्ट्रपति की सुरक्षा
गुरुधाम आश्रम में बने पुष्पवाटिका से लेकर विभिन्न मंदिरों एवं भवनों की रंगाई-पुताई भी जोर-शोर से की जा रही है. बौंसी : योग नगरी गुरुधाम में महामहिम के आगमन को लेकर दिन रात तैयारियां की जा रही है. मालूम हो कि 27 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां पधार रहे हैं. आश्रम से जुड़े श्याम […]
गुरुधाम आश्रम में बने पुष्पवाटिका से लेकर विभिन्न मंदिरों एवं भवनों की रंगाई-पुताई भी जोर-शोर से की जा रही है.
बौंसी : योग नगरी गुरुधाम में महामहिम के आगमन को लेकर दिन रात तैयारियां की जा रही है. मालूम हो कि 27 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां पधार रहे हैं. आश्रम से जुड़े श्याम सिंह ने बताया कि महामहिम के लिए आश्रम परिसर में एक भवन को विशेष रुप से तैयार किया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि कुछ समय के लिए राष्ट्रपति डॉक्टर प्रणव मुखर्जी यहां विश्राम कर सकते हैं. तीन कमरे के इस भवन को अत्याधुनिक तरीके से सजाया और संवारा जायेगा. फिलहाल मजदूरों द्वारा इसकी सफाई और रंगाई पुताई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि यहां आराम की सारी सुविधाओं के अलावा फूलों के गमले भी रखे जायेंगे. भवन के बाहर बने फूलों के क्यारियों की साफ-सफाई और निराई-गुड़ाई की जा रही है. जानकारी हो की महामहिम के माता पिता को आश्रम से ही दीक्षा प्राप्त हुई थी. फिलहाल पूरे आश्रम परिसर में करीब तीन दर्जन मजदूरों, विद्युतकर्मियों और राजमिस्त्रियों को लगाया गया है. बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार ने गुरुधाम आश्रम जाकर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
आश्रम के प्रवेश द्वार के बगल के भवन को कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जहां कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसपी समेत पूरा जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. हैलीपैड समेत अन्य सुरक्षा हेतु से पुरुष कांस्टेबलों की एक टीम यहां पहुंच चुकी है, जो प्रखंड कार्यालय परिसर में रुकी हुई है. फिलहाल इन कांस्टेबलों को आश्रम परिसर सहित अन्य जगहों पर ड्यूटी लगाने की तैयारी की जा रही है.
आश्रम परिसर में महामहिम के मंच बनाने के लिए पटना के टेंट हाउस की टीम आ रही है. इसकी जानकारी देते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों के बाद से यहां काफी कुछ कार्य दिखने लगेगा. हेलीपैड से लेकर आश्रम परिसर तक आने वाली सड़क पर दोनों ओर बेरिकेटिंग भी की जायेगी.