इधर, गबन के आरोप में पूर्व मुखिया सहित चार पर केस

फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत धनकुड़िया गांव में 2015-16 की मनरेगा योजना में धांधली को लेकर डीएम के आदेश् पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव मंडल, रोजगार सेवक विमल किशोर चक्रवर्ती, तकनीकि सहायक मनोज कुमार एवं जेई शंभु शरण पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 6:32 AM

फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत धनकुड़िया गांव में 2015-16 की मनरेगा योजना में धांधली को लेकर डीएम के आदेश् पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव मंडल, रोजगार सेवक विमल किशोर चक्रवर्ती, तकनीकि सहायक मनोज कुमार एवं जेई शंभु शरण पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.

इस संबंध में पीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर सडक निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर उक्त लोगों से 1 लाख 59 हजार 969 रूपया की रिकवरी के साथ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालुम हो कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने सडक निर्माण कार्य में गडबडी करने को लेकर जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी. जिस पर डीएम ने डीडीसी को उक्त सडक निर्माण की जांच करने का आदेश दिया था. सडक निर्माण का जांच मनरेगा कार्यपालक अभियंता एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया. जिसमें अवैध निकासी एवं सडक निर्माण में अनियमितता बरने का अरोप सही पाया गया.

Next Article

Exit mobile version