राष्ट्रपति के साथ उनका पुत्र अभिजीत भी आयेंगे बांका

बांका : आगामी 27 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति के साथ उनका पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी बांका के बौंसी स्थित गुरूधाम आने की संभावना है. यह कार्यक्रम पूर्णत: निजी है. राष्ट्रपति और उनका पुत्र करीब 30 मिनट गुरूधाम में रूककर गुरुभाईयों को संबोधित करेंगे और आश्रम में बने मंदिर का दर्शन करेंगे. माननीय इंडियन आर्मी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 6:33 AM

बांका : आगामी 27 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति के साथ उनका पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी बांका के बौंसी स्थित गुरूधाम आने की संभावना है. यह कार्यक्रम पूर्णत: निजी है. राष्ट्रपति और उनका पुत्र करीब 30 मिनट गुरूधाम में रूककर गुरुभाईयों को संबोधित करेंगे और आश्रम में बने मंदिर का दर्शन करेंगे. माननीय इंडियन आर्मी के आइएएफ मिनी-17 हेलीकॉप्टर से सीधे कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर 12:20 बजे पहुंचेंगे और 12:30 बजे राष्ट्रपति गुरुधाम में रहेंगे.

राष्ट्रपति के आगमन की पूरी तैयारी हाई प्रोफाइल तरीके से की जा रही है. ब्लू बूक के आधार पर उनकी कड़ी से कड़ी सुरक्षा रहेगी. जिला प्रशासन ने उनकी तैयारी में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. हेलीपैड से लेकर गुरूधाम जाने तक के मार्ग में महामहिम का कारकेट साथ चलेगी. इस दौरान राष्ट्रपति के कारकेट में सीएसएलओ आईबी के पदाधिकारी साथ रहेंगे. सुरक्षा को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे व पुलिस पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग आदि की तैनाती की जा रही है.

विशेष शाखा के भी कई अधिकारी रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्र के अलावा कोई भी लोग या अधिकारी राष्ट्रपति के ईर्द-गिर्द नहीं पहुंच पायेंगे. उधर राष्ट्रपति के पूरे कार्यक्रम को लेकर एएसएल की टीम की लगातार नजर बनी हुई है. इस टीम में वरीय पुलिस पदाधिकारी के अलावा कोई भी छोटे स्तर के पुलिस पदाधिकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version