कटी हुई सखुआ की लकड़ी बरामद

मधुबन जंगल में घास पात में छिपा कर रखी गयी थी सभी लकड़ियां कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र के मधुबन जंगल से काटी गयी सखुआ के पेड़ की सारी लकड़ियों को सोमवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद कर ली. हालांकि लकड़ी काटने वाले आरोपी अपने घर में ताला लगा कर भाग निकला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:56 AM

मधुबन जंगल में घास पात में छिपा कर रखी गयी थी सभी लकड़ियां

कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र के मधुबन जंगल से काटी गयी सखुआ के पेड़ की सारी लकड़ियों को सोमवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद कर ली. हालांकि लकड़ी काटने वाले आरोपी अपने घर में ताला लगा कर भाग निकला. छापामारी दल का नेतृत्व कटोरिया फोरेस्टर धनलाल गिरी कर रहे थे. जिसमें वनरक्षी बलराम सिंह, पशुरक्षक सुरेश यादव, कैलू मियां, बालेश्वर यादव, शंकर यादव आदि शामिल थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए
फोरेस्टर धनलाल गिरी ने बताया कि मधुबन जंगल से सखुआ के एक मोटा व लंबा पेड़ को काट लिया गया था. छानबीन के क्रम में पता चला कि कुर्माटांड़ गांव के काशी राय पिता रामभजन राय ने सखुआ का पेड़ काटा है. उसके घर के बगल में ही घास-पात में छिपा कर रखी गयी कुल आठ पीस सखुआ की लकड़ी बरामद की गयी. जबकि आरोपी घर में ताला लगा कर भाग निकलने में सफल रहा. बरामद लकड़ी की कीमत करीब दस हजार रूपये बतायी जा रही है. ज्ञात हो कि लकड़ी माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में चार दिनों पहले भी दामोदरा जंगल में लकड़ी काटते हुए एक लकड़हारा को रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version