कहीं बीच सड़क बहता गंदा पानी, तो कहीं नाला है जाम
बांका : नगर पंचायत के कई मुहल्लों की सड़कों पर इन दिनों गंदगी व नाला जाम की स्थित बनी हुई है. शहर के कई ऐसे मुहल्ले है जहां यत्र-तत्र कूड़ा कचरा व सड़क पर नाला का गंदा पानी आसानी से देखा जा सकता है. शहर के करहिरया मुहल्ला स्थित विषहरी स्थान के समीप पूरे मुहल्ले […]
बांका : नगर पंचायत के कई मुहल्लों की सड़कों पर इन दिनों गंदगी व नाला जाम की स्थित बनी हुई है. शहर के कई ऐसे मुहल्ले है जहां यत्र-तत्र कूड़ा कचरा व सड़क पर नाला का गंदा पानी आसानी से देखा जा सकता है. शहर के करहिरया मुहल्ला स्थित विषहरी स्थान के समीप पूरे मुहल्ले का गंदा पानी बीच-सड़क पर पिछले कई दिनों से बह रहा है.
जिसकी यहां सुधि लेने वाला कोई नहीं है. मुहल्लेवासी नाली का गंदे पानी से प्रतिदिन यहां से गुजरने को विवश हैं. हालांकि मुहल्ले में एक तरफ नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. जिस कारण भी नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रही है. अन्य मुहल्लों की तरह इस मुहल्ले में भी लगन की शुरुआत होने के साथ ही कई शादियां होनी वाली है. जिस कारण मुहल्ले में चहल पहल बड़ी है. शहर के करहरिया में कई शादियां होने वाली है. लड़की की बारात भी आयेगी ऐसे में बीच सड़क पर बहता गंदा पानी सिरदर्द बना हुआ है.
इन गंदे पानी के बजबजाते कीड़े एवं बदबू से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. भरी आबादी वाले इस मुहल्ले में प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चें स्कूल की ओर जाते हैं और इन गंदे पानी की चपेट में आकर कई बीमार भी पड़ रहे हैं. मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. दिन में भी लोग अपने अपने घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करने का विवश हैं.