सरकारी कर्मी के घर डाका

अपराध. िजले में लगातार हो रही वारदातें, अपरािधयों के हौसले बुलंद चोरी के बाद घर में बिखरे सामान. सोमवार का िदन बांका िजले के िलए अपराध से भरा रहा. कहीं सरकारी कर्मी के घर अपरािधयों ने डाका डाला, तो कहीं िकराना दुकानदार से लूट की गयी. इतना ही नहीं, कटोिरया-बेलहर मुख्य मार्ग पर वाहनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:58 AM

अपराध. िजले में लगातार हो रही वारदातें, अपरािधयों के हौसले बुलंद

चोरी के बाद घर में बिखरे सामान.
सोमवार का िदन बांका िजले के िलए अपराध से भरा रहा. कहीं सरकारी कर्मी के घर अपरािधयों ने डाका डाला, तो कहीं िकराना दुकानदार से लूट की गयी. इतना ही नहीं, कटोिरया-बेलहर मुख्य मार्ग पर वाहनों में भी लूट हुई.
बांका : शहर में चोर बेखौफ होकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. जिससे शहरवासी की नींद हराम हो गयी है. मालूम हो कि चोर लगातार शहर के विभिन्न मुहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो जा रहे है. रविवार की रात हुई घटना में चोर ने फिर एक घर में चोरी कर घर को साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार शहर के करहरिया मुहल्ला निवासी गौतम प्रसाद सिंह के मकान का चोरों ने वेंटीलेटर तोड़ कर घर में रखा लाखों मूल्य की जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली.
गृहस्वामी अपने परिवार के साथ रविवार की सुबह अपनी बहन के घर कटिहार गया था. जहां से वह देर रात करीब 2 बजे अपना घर पर पहुंचा तो देखा कि घर में सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है. और रूम का एक वेंटीलेटर टूटा हुआ था. चोरों ने भेन्टीलेटर तोड़कर घर में रखे गोदरेज, ट्रंक, अलमीरा आदि का ताला तोड़कर सभी कीमती जेवरात, एक लेपटॉप, 5 हजार नगद, नये वस्त्र व कई घरेलू सामान आदि की चोरी कर ली. घटना के बाद गृहस्वामी गौतम प्रसाद ने देर रात में ही इस घटना की जानकारी बांका पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करने में जुट गये. वहीं पीड़ित ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर लाखों मूल्य के जेवरात व अन्य सामान की चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि गौतम प्रसाद सिंह शिक्षा विभाग के कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version