इधर अमरपुर में पिस्तौल दिखा बैंककर्मी से एक लाख लूटे

अमरपुर : शहर स्थित बंधन बैंक के एक कर्मी से अज्ञात तीन अपराधियों ने सोमवार को पिस्तौल की नोंक पर मारपीट करते हुए एक लाख से अधिक की राशि लूट ली. बैंक के कर्मी मनोज कुमार दास क्षेत्र के राजापुर बड़ी खंजरपुर, पवैय व दौना आदि गांवों से ग्रुप का पैसा वसूल कर मोटरसाइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:59 AM

अमरपुर : शहर स्थित बंधन बैंक के एक कर्मी से अज्ञात तीन अपराधियों ने सोमवार को पिस्तौल की नोंक पर मारपीट करते हुए एक लाख से अधिक की राशि लूट ली. बैंक के कर्मी मनोज कुमार दास क्षेत्र के राजापुर बड़ी खंजरपुर, पवैय व दौना आदि गांवों से ग्रुप का पैसा वसूल कर मोटरसाइकिल से अमरपुर बैंक की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चपरी मोड़ पर घात लगाकर बैठे अज्ञात तीन लूटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर मारपीट करते हुए 1 लाख 32,108 रुपये

अमरपुर में पिस्तौल…
लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर सतघरा की ओर भागने में सफल रहे. इस मामले में पीड़ित बैंक कर्मी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अमरपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी की खोजबीन जारी है.

Next Article

Exit mobile version