राष्ट्रपति के आगमन को चार दिन शेष

बौंसी : महामहिम के आगमन में चार दिन शेष हैं जिसको लेकर आश्रम परिसर और हेलीपैड स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गयी है. दिन के अलावा देर रात तक मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है. आश्रम परिसर के मंदिरों के मार्बल की घिसाई के अलावा पालिस और साफ – सफाई की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:54 AM

बौंसी : महामहिम के आगमन में चार दिन शेष हैं जिसको लेकर आश्रम परिसर और हेलीपैड स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गयी है. दिन के अलावा देर रात तक मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है. आश्रम परिसर के मंदिरों के मार्बल की घिसाई के अलावा पालिस और साफ – सफाई की जा रही है. परिसर में बने एक भवन की रंगाई बांकी बची हुई है.

आश्रम से जुड़े श्याम सिंह ने बताया कि 24 नवंबर तक हर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. जबकि गुरुधाम के सचिव ने बताया कि महामहिम के आगमन पर मंदिर प्रांगण में बने मंच पर गुरुभाईयों द्वारा बुके, अंगवस्त्र, स्मारिका के अलावा सन्याल बाबा द्वारा लिखित बंगला और हिन्दी की किताबें भी भेंट की जायेगी. महामहिम गुरुभाईयों को संबोधित नहीं करेंगे. अपनी इच्छा के अनुसार अगर वो कुछ कहना चाहेंगे तो उनके लिए कार्डलेस माईक की व्यवस्था की गयी है.
वहीं हेलीपैड स्थल पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हैं. चौथे हेलीपैड में ईंट सोलिंग का कार्य किया जा रहा है. जबकि हेलीपैड स्थल से मुख्य सड़क तक आने वाली सड़क आधी बन चुकी है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर आर डब्लूडी के द्वारा घटिया सड़क निर्माण के बाद जिलाधिकारी ने सड़क को ठीक करने की बात कही थी.
बावजूद इसके मंगलवार को सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा पानी मिला हुआ अलकतरा सड़क पर देकर उपर से डस्टिंग किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने सोचा था कि मजबूत सड़क बनेगा तो कुछ दिन सड़क नहीं टुटेगी लेकिन इस प्रकार के निर्माण से तो सड़क और भी जर्जर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version