राष्ट्रपति के आगमन को ले होगी पुख्ता सुरक्षा

पूरी चौकसी. 24 नवंबर से आश्रम परिसर व हेलीपैड स्थल को कर दिया जायेगा सील, होगा कड़ा पहरा अधिकारियों ने गुरुधाम आश्रम को निर्देशित किया है कि 25 नवंबर की शाम से ही आश्रम परिसर सुरक्षा अधिकारियों के घेरे में रहेगा. बौंसी : 27 नवंबर को महामहिम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:54 AM

पूरी चौकसी. 24 नवंबर से आश्रम परिसर व हेलीपैड स्थल को कर दिया जायेगा सील, होगा कड़ा पहरा

अधिकारियों ने गुरुधाम आश्रम को निर्देशित किया है कि 25 नवंबर की शाम से ही आश्रम परिसर सुरक्षा अधिकारियों के घेरे में रहेगा.
बौंसी : 27 नवंबर को महामहिम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी निलेश देवरे एवं एसपी राजीव रंजन के द्वारा हर घंटे तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. कार्यक्रम स्थल गुरुधाम आश्रम एवं हेलीपैड स्थल पर बेरिकेटिंग के अलावा चिन्हित जगहों पर ड्राप गेट लगाने की तैयारी चल रही है.
गुरुधाम आश्रम में टेलिफोन हाटलाईन, इंटरनेट, दो कम्प्यूटर, दो प्रिंटर, फैक्स, वायरलेस से युक्त नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. जिसमें दक्ष कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त रहेंगे. एसवीपी विद्याविहार स्कूल के बगल के मैदान में बने हेलीपैड पर पायलट तथा अतिविशिष्ट आगंतुकों के लिए मोटरेबल रुम शौचालय, पंखा, कुलर, सोफा लंच आदि की व्यवस्था की जायेगी. वहीं महामहिम के कारकेट हेतु चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड पर एंबुलेंस, चिकित्सा दल अग्निशमन वाहन भी लगाये जायेंगे.
बौंसी अस्पताल में इमरजेंसी की सारी तैयारियां की जा रही है. विद्युत की निर्वाध आपूर्ति के लिए गुरुधाम परिसर एवं हेलीपैड स्थल पर साईलेंट जेनरेटर लगाया जायेगा. वहीं हेलीपैड स्थल पर लगे 33 केवीए के बिजली के तार को स्थल से काफी दूर हटाया जा रहा है. रास्ते में पड़ने वाले जर्जर तारों एवं झुके हुए पोलों को बदला जा रहा है. उनमें गार्ड वायर लगाया जा रहा है. राष्ट्रपति के लिए गुरुधाम आश्रम में जलपान, पेयजल, चाय इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी. इन खाद्य पदार्थों की जांच चिकित्सक द्वारा की जायेगी.
जानकारी के अनुसार उनकी सुरक्षा के लिए करीब 8 कंपनी पुलिस बल के अलावा स्टेटिक फोर्स एवं अधिकारियों की तैनाती की जायेगी. 24 नवंबर से आश्रम परिसर एवं हेलीपैड स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. दोनों जगहों पर कांस्टेबलों की तैनाती कर दी गयी है, जो हर आने जाने वालों पर निगरानी रख रहे हैं. वहीं आश्रम में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. वहीं सुबह दस बजे के बाद लोगों का प्रवेश आश्रम परिसर में पूरी तरह से बंद हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version