सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार रात ही पहुंच गयी थी विशेष टीम
बौंसी : महामहिम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुंगेर रेंज से डॉग स्क्वायड की विशेष टीम मंगलवार की रात ही बौंसी पहुंच गयी थी. टीम को आश्रम के समीप प्राथमिक विद्यालय गुरुधाम के कमरे में ठहराया गया था. टीम […]
बौंसी : महामहिम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुंगेर रेंज से डॉग स्क्वायड की विशेष टीम मंगलवार की रात ही बौंसी पहुंच गयी थी. टीम को आश्रम के समीप प्राथमिक विद्यालय गुरुधाम के कमरे में ठहराया गया था. टीम के हवलदार राजदेव रविदास ने बताया कि महामहिम की सुरक्षा के लिए लेब्रा प्रजाति का दो फीमेल डीडी और केपी जबकि एक मेल कुत्ता केनन विशेष रूप से मंगाया गया था.
बताया गया कि केनन और डीडी जहां जमीन के ऊपरी सतह के विस्फोटक पदार्थ को ढूंढ़ने में महारत हासिल है वहीं केपी को जमीन के अंदर छिपे माइंस व अन्य विस्फोटक ढूढ़ने का प्रशिक्षण प्राप्त है. दूसरी तरफ सीआइडी की टीम ने भी बुधवार को हेलीपैड स्थल और आश्रम परिसर का मुआयना किया. सुरक्षा की हर पहलुओं पर पैनी निगाह देने के बाद उसकी विशेष रिपोर्ट भी तैयार की, जिसे लोग राज्य मुख्यालय को भेजेंगे. हेलीपैड स्थल पर एसडीओ और एसडीपीओ ने भी जांच की थी. इस मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.