बांका: शहर में वाहन चालक के मनमानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण योजना बनायी है. शहर के कटोरिया रोड़ पर किसी प्रकार के वाहन को खड़े रखने पर अब कार्रवाई की जायेगी. कटोरिया रोड़ पर बालिका उच्च विद्यालय, बालिका मिडिल स्कूल के साथ साथ कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान है. इस कारण विद्यार्थियों की भीड़ लगी रहती है. विद्यार्थियों की आवाजाही रहने और उस पर रास्ते पर गाड़ी की भीड़ हर वक्त खतरे को बुलावा देती है.
मालूम हो कि कुछ माह पूर्व प्रशासन ने वाहन मालिक व चालक के साथ एक बैठक कर शहर के कई जगह गाड़ी स्टैंड बनाया था, लेकिन चालक ने कुछ दिन के लिए यह नियम को पालन किया था. गुरुवार को बांका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सूर्यनाथ सिंह ने शहर के बालिका उच्च विद्यालय के सामने से तीन ऑटो को जब्त किया.
इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह अभियान को प्रति दिन शहर में चलाया जायेगा. साथ ही शहर के एसएस बालिका स्कूल के सामने किसी भी तरह के वाहन को खड़ा नहीं रखने की अपील की. किसी भी वाहन को पकड़ने पर चालक के साथ-साथ वाहन मालिक पर भी कार्रवाई होगी.