गांव में बने आश्रम, डीएम को दिया आवेदन

बांका: प्रभात खबर भागलपुर ने स्थापना के तीन साल पूरा होने पर 10 फरवरी को बांका ब्यूरो कार्यालय में सम्मानित अतिथि प्रभारी के साथ उनकी राय ली गयी थी. जिसमें शहर के गणमान्य लोग अतिथि प्रभारी के भूमिका में थे. बिंडी गांव के समाजसेवी रवि सिंह ने भी अतिथि के रूप में विचार रखे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 11:45 AM

बांका: प्रभात खबर भागलपुर ने स्थापना के तीन साल पूरा होने पर 10 फरवरी को बांका ब्यूरो कार्यालय में सम्मानित अतिथि प्रभारी के साथ उनकी राय ली गयी थी. जिसमें शहर के गणमान्य लोग अतिथि प्रभारी के भूमिका में थे.

बिंडी गांव के समाजसेवी रवि सिंह ने भी अतिथि के रूप में विचार रखे थे. अन्य वृद्ध जनों के विचारों को सुना था. इस प्रभात आयोजन को 11 फरवरी के अंक में प्रभात खबर ने ‘ बुजुर्ग के लिए बने वृद्धा आश्रम व पार्क ‘ शीर्षक के साथ प्रकाशित भी किया था. जिस खबर पर अपनी सहमति देते हुए रवि सिंह ने अपने गांव बिंडी में वृद्धा आश्रम के लिए निजी जमीन दान देते का फैसला लिया है. रवि सिंह ने कहा कि वे चाहते है कि समाज के वृद्ध जीवन के उन क्षणों को सुकुन के साथ गुजार सके. जिले में वृद्धा आश्रम के अभाव की कमी भी पूरी हो जायेगी. डीएम के आदेश का उन्हें इंतजार है.

डीएम को दिया आवेदन
15 साल से समाज के जरूरत मंदों के प्रति अपनी सेवा भावना का इजहार करने वाले रवि सिंह ने गुरुवार को आयोजित डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में आवेदन दिया है कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता है. प्रभात खबर में छपी खबर पर अपना फैसला सुनाते हुए वे कहते है कि उनकी इच्छा है कि अपने जमीन पर जिला मुख्यालय से करीब छह किलो मीटर की दूरी पर स्थित बिंडी गांव में आश्रम बनवाया जाय. इसके लिए वे उनसे व आम लोगों से सहयोग चाहते है. ताकि उनके द्वारा दी गयी जमीन पर बुजुर्गो के लिए आश्रम खोला जा सके.

Next Article

Exit mobile version