यात्री नशाखुरानी का शिकार क्राइम. बेहोशी हालत में उतारा गया कटोरिया स्टेशन पर
बांका-अंडाल पैसेंजर में एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने गुरुवार सुबह अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद यात्री का कपड़ा और पैसा आदि रखा हुआ बैग भी गायब है. कटोरिया : बांका-अंडाल पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की सुबह एक यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. पीडि़त यात्री का नाम राम दास (65वर्ष) पिता […]
बांका-अंडाल पैसेंजर में एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने गुरुवार सुबह अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद यात्री का कपड़ा और पैसा आदि रखा हुआ बैग भी गायब है.
कटोरिया : बांका-अंडाल पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की सुबह एक यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. पीडि़त यात्री का नाम राम दास (65वर्ष) पिता स्व रेबु दास ग्राम तरी, पंचायत दक्षिणी कटेली थाना बांका बताया गया है. यात्री का बैग भी गायब है. जिसमें कपड़ा व पैसा आदि रखा हुआ था. कटोरिया स्टेशन पर दोपहर दो बजे यात्री राम दास को बेहोशी अवस्था में एक रिश्तेदार संजय कुमार ने नीचे उतारा.
शादी में शामिल होने आ रहे थे कटोरिया
मिली जानकारी के अनुसार राम दास गुरुवार को पपरेवा गांव में आयोजित होने वाले अपने समधी के पुत्र की शादी में शामिल होने हेतु अंडाल से कटोरिया आ रहा था. पुत्र संजय दास ने बताया कि देवघर तक अपने पिता राम दास से मोबाइल पर बात हुई.
कटोरिया स्टेशन पर ही उतरना तय हुआ. स्टेशन पर सभी इंतजार करते रहे, लेकिन वे उतरे नहीं. मोबाइल भी नहीं लगा. जब ट्रेन बांका पहुंची, तो वापसी में भतीजा संजय कुमार भी ट्रेन पर सवार हुआ. उसने चाचा राम दास को बेहोशी हालत में देखा. तब तक ट्रेन भी खुल गयी. परिजनों ने कटोरिया स्टेशन पर उसे उतार कर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद व डा रवींद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में ही उसे देवघर रेफर कर दिया. परिजनों ने आशंका जतायी है कि देवघर व कटोरिया के बीच में ही राम दास नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है.