18 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बांका:इंटर की परीक्षा आज से शुरू होने वाली है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 17 हजार 9 सौ 41 छात्र-छात्रएं परीक्षा देंगे. परीक्षा में छह केंद्र छात्रओं के लिए व 10 केंद्र छात्र के लिए बनाये गये हैं. एसडीओ शिव कुमार पंडित ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 3:15 AM

बांका:इंटर की परीक्षा आज से शुरू होने वाली है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 17 हजार 9 सौ 41 छात्र-छात्रएं परीक्षा देंगे. परीक्षा में छह केंद्र छात्रओं के लिए व 10 केंद्र छात्र के लिए बनाये गये हैं. एसडीओ शिव कुमार पंडित ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थी की गहन जांच की जायेगी. अगर परीक्षा रूम कागज का एक भी टुकड़ा पाया गया तो कार्रवाई के लिए वीक्षक को तैयार रहना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. एसडीओ श्री पंडित ने बताया क छात्रओं के केंद्र पर महिला पुलिस बल एवं महिला वीक्षक की तैनाती की गयी है.

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासनिक आदेशानुसार सभी परीक्षा केंद्र पर 144 धारा लगायी गयी है. साथ ही उन्होंने अभिभावक व लोगों से कहा कि परीक्षा केन्द्र के 200 गज के दायरे से दूर रहे. डीइओ ज्योति कुमार ने बताया कि परीक्षा पुरी तरह कदाचार मुक्त संचालन होगी. नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि वीक्षक मोबाइल लेकर रूम में नहीं जायेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि 30 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को लगाया गया है.

देर शाम तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी

इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा. परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर जा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेने भी पहुंचे. शुक्रवार दिन भर परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों की भीड़ बस स्टैंड पर बनी रही.

Next Article

Exit mobile version