नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च
विरोध. सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी नोटबंदी फैसले के खिलाफ सोमवार को नारेबाजी कर विरोध जताते हुए विभिन्न दलों ने आक्रोश मार्च निकाला. सरकार पर आमलोगों को हो रही परेशानी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय […]
विरोध. सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
नोटबंदी फैसले के खिलाफ सोमवार को नारेबाजी कर विरोध जताते हुए विभिन्न दलों ने आक्रोश मार्च निकाला. सरकार पर आमलोगों को हो रही परेशानी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटि, सीपीआई, सीपीएम, राजद व अन्य दलों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था. इसको लेकर प्रदेश एवं जिला में भी इन सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ भाजपा सरकार को कोसा और नारेबाजी कर विरोध जताया. इसी सिलसिले में यहां भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सीपीआइ के जिला महासचिव मुनीलाल पासवान, सीपीएम के जमील अहमद एवं राजद के जिलाध्यक्ष नरेश दास की अगुवाइ में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च की शुरूआत जिला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर शिवाजी चौंक होते हुए गांधी चौंक तक चला. आक्रोश मार्च में इन सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सभी दलों ने नोटबंदी से आमजनों को होने वाली परेशानियों का भाजपा द्वारा नजर अंदाज करने की बात कही. साथ ही नोटबंदी की सूचना भाजपा वालों को पहले से ही होने की बात कही. देश में असुरक्षा पैदा करने एवं आमलोगों के बीच हौवा खड़ा करने जैसा महौल भाजपा द्वारा तैयार किये जाने का भी आरोप लगाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हो रहा है और भाजपा फर्जी सदस्य बना कर ढिंढौरा पीट रही है. हालांकि जिले में इन पार्टियों द्वारा बंदी का असर नगण्य रहा. आक्रोश मार्च में कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश्वरी यादव, अजय चक्रवर्ती, निरंजन कुमार सिंह, धनंजय पाठक, राकेश कुमार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सुनैना झा, महासचिव संजय कुमार झा, अजय कुमार सिंह, सच्चिदानंद साह, विनय कापरी, अनिल झा, महेश मिश्रा, सुबोध मिश्र, सीपीआई के ब्रजेश सिंह, महेश्वरी साह, बिंदेश्वरी यादव, अशोक यादव, गिरिधारी राय, मृत्युंजय सिंह, कामेश्वर यादव, जलधर राय, शंकर यादव, सीपीएम के चानसी यादव, निरंजन मांझी, गणेश पासवान, योगेंद्र ठाकुर, लड्डू ठाकुर, सत्यनाराण साह, कन्हैय ठाकुर, उमेश साह, राजद प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद राउत, अनिरूद्ध यादव, मो अबुल हासिम, मो जफरूल हौदा, जुम्मन शेख, विमल राय, संजीव यादव, विशाल यादव, गुड्डु यादव सहित सभी पार्टियों के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.