पहाड़पुर कांड में शामिल नक्सली कैलाश पकड़ाया
कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर बमों से हमला कर लेवी की मांग करने की वारदात में शामिल एक नक्सली गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम कैलाश यादव पिता जागेश्वर यादव ग्राम बेला थाना बेलहर बताया गया है. […]
कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर बमों से हमला कर लेवी की मांग करने की वारदात में शामिल एक नक्सली गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम कैलाश यादव पिता जागेश्वर यादव ग्राम बेला थाना बेलहर बताया गया है.
इस गिरफ्तारी में एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय व सीआरपीएफ कमांडेंट तुलसी दास और उनकी टीम शामिल थी. गिरफ्तार नक्सली कैलाश यादव नक्सली नेपाली यादव ग्राम बेला के संगठन का सक्रिय सदस्य है. बेला गांव के ही बैजु यादव हत्याकांड में कैलाश गिरफ्तार होकर जेल गया था. आठ महीना जेल में रह कर करीब पांच महीना पहले ही बाहर आया है. पहाड़पुर कांड में पुलिस ने पहले भी इस गिरोह के दो सदस्यों को जेल भेजा है. इसमें बेला गांव का प्रकाश यादव उर्फ परना यादव पिता भुवनेश्वर यादव व घनश्याम यादव पिता मनोहर यादव शामिल हैं.