कटोरिया : इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में शनिवार को इंस्पेक्टर राजेश रंजन सिंह ने कटोरिया पुलिस सर्किल के सभी थाना व ओपी के थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कांडों का पर्यवेक्षण करने के बाद थानेदारों को कई टास्क भी दिये. जिसमें प्रत्येक दिन सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने, नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने, अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया.
इसके अलावा फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने एवं जेल से जमानत पर छूटे अभियुक्तों की गतिविधि पर भी निगरानी रखने को कहा गया. इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों व ओपीध्यक्षों को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन एवं दिवा-रात्रि गश्ती अभियान नियमित रूप से चलाने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर बेलहर इंस्पेक्टर एमए खान, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.