कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट सोमवार की सुबह करीब छह बजे घने कुहासे के वजह से देवघर से शंभुगंज जा रही एक बोलेरो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बोलेरो पर सवार मां-बेटा जख्मी हो गये. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव के संतोष झा की जख्मी पत्नी नीलम देवी व पुत्र सत्यम कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद द्वारा जख्मी मां-बेटा का प्राथमिक उपचार किया गया.
बोलेरो पर सवार अन्य लोग सुरक्षित रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद बंधुडीह गांव के करीब आधा दर्जन लोग बोलेरो द्वारा घर लौट रहे थे. जमुआ मोड़ पर घने कोहरे के बीच अचानक सामने आयी एक ऑटो को बचाने के क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे बोलेरो बीच सड़क पर ही पलट गयी.