एक सप्ताह से लापता तीन वर्षीय चंदन का मिला शव

28 नवंबर को दर्ज करायी गयी थी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट बौंसी : थाना क्षेत्र के बलुआतरी निवासी मुकेश मांझी का तीन वर्षीय पुत्र चंदन कुमार जो एक सप्ताह से लापता था. उनकी हत्या कर किसी ने उसके ही खलिहान में शव को फेंक दिया. सोमवार को मृतक की शव को पुलिस ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:44 AM

28 नवंबर को दर्ज करायी गयी थी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट

बौंसी : थाना क्षेत्र के बलुआतरी निवासी मुकेश मांझी का तीन वर्षीय पुत्र चंदन कुमार जो एक सप्ताह से लापता था. उनकी हत्या कर किसी ने उसके ही खलिहान में शव को फेंक दिया. सोमवार को मृतक की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संदर्भ में पीड़ित ने 28 नवंबर को थाना में अपने पुत्र की गुमशुद्गी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया था कि चंदन घर के गेट पर खेल रहा था दोपहर बाद से वह अचानक गायब हो गया. परिजनों ने इसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला. हालांकि सोमवार की सुबह पीड़ित के घर के सामने रखी पुआल के ढेर से दुर्गंध आने पर पुआल को हटाया गया तो बच्चे की सड़ी गली लाश मिली. लाश को देखते ही परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान बलुआतरी गांव पहुंचे और अनुसंधान प्रारंभ किया. थानाध्यक्ष के अनुसार बच्चे की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शीघ्र ही अनुसंधान पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version