शंभुगंज : थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त राकेश यादव व नीरज यादव ने मंगलवार को बांका न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस के दबाब में आकर इन दोनों आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसर्मपण किया है. जबकि दो नामजद अभियुक्त परशुराम यादव व पंकज यादव अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए शंभुगंज पुलिस छापामारी कर रही है.
मालूम हो कि पिछले महीने ही 14 नवंबर को ही शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की हत्या अपराधियों ने घोषपुर गांव के समीप गोली मारकर कर दी थी. जहां इस घटना को लेकर मृतक मुखिया के भाई सुधीर मंडल के बयान पर कुन्था गांव के पूर्व मुखिया अनिरूद्ध यादव के तीन पुत्र पंकज यादव, नीरज यादव,
राकेश यादव और घोषपुर गांव के परशुराम यादव, विकास यादव एवं अनिल यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फरार चल रहे दो आरोपी परशुराम यादव व पंकज यादव के घर कुर्की के लिए न्यायालय ने आदेश जारी कर दिया है. शीघ्र ही दोनों घर का चल अचल संपत्ति कुर्की कर ली जायेगी.