फरजी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

कार्रवाई . लंबी अवधि से विद्यालय से फरार रहनेवाले शिक्षक हुए निलंबित फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षक के विरुद्ध निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनसे राशि वसूली करने का भी निर्देश दिया गया है. बांका : शिक्षा विभाग की मासिक बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 4:56 AM

कार्रवाई . लंबी अवधि से विद्यालय से फरार रहनेवाले शिक्षक हुए निलंबित

फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षक के विरुद्ध निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनसे राशि वसूली करने का भी निर्देश दिया गया है.
बांका : शिक्षा विभाग की मासिक बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम मो एमएच रहमान ने शिक्षा विभाग के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए निकाले गये राशि के बावजूद निर्माण कार्य को बाधित रखने वाले शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षक जिनके विरूद्ध निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
उनसे राशि वसूली करने का भी निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दोषी शिक्षकों के विरुद्ध अविलंम्ब कार्रवाही करने की बात कही. साथ ही लंबी अवधि से फरार चल रहे शिक्षक प्राथमिक मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के रीता कुमारी, प्राथमिक मध्य विद्यालय मौलनाचक अमरपुर के अरूण कुमार मधुकर को तत्काल आदेश सेवानृवित कर दिया गया है. वहीं भवन निर्माण को बाधित रखने वाले बांका के उच्च मध्य विद्यालय अंबा, नव प्राथमिक विद्यालय मैनवरण, नव प्राथमिक विद्यालय पतालडीह, उच्च मध्य विद्यालय बेलटीकरी पश्चमी के शिक्षक एवं बौंसी के प्राथमिक विद्यालय लौगांय हरिजन, फुल्लीडुमर के नव प्राथमिक विद्यालय नाड़ा पहाड़, प्राथमिक विद्यालय गौरखडीह, प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ौआ, उच्च मध्य विद्यालय सिझुआ कटोरिया के नव प्राथमिक विद्यालय झूनझुनियां, प्राथमिक विद्यालय बघेला चांदन के प्रधानाध्यापक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
दोषी पर होगी कार्रवाई
बैठक में असैनिक कार्य के अंतर्गत छह विद्यालयों द्वारा कार्य आरंभ नहीं करने पर उनकी राशि जमा करने एवं जीविका दीदी के निरीक्षण के आधार पर सभी बीइओ को दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ समीक्षा बैठक के दौरान यू-डाईस प्रपत्र सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस मौके पर विभाग के डीइओ, विभिन्न प्रखंडों के बीईओ सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version