कोहरे के कारण कई वाहन टकराये

दुखद. ट्रक व स्कूली बस सहित चार वाहन एक-दूसरे से भिड़े, पांच जख्मी गुरुवार की तड़के सुबह खड़हरा रेलवे ओवर ब्रिज पर देखने को मिला. स्कूल बस और ट्रक में सीधे टक्कर हुई घटना में चालक सहित आधा दर्जन छात्र-छात्रा जख्मी हो गये. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. बाराहाट : ते दो दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:13 AM

दुखद. ट्रक व स्कूली बस सहित चार वाहन एक-दूसरे से भिड़े, पांच जख्मी

गुरुवार की तड़के सुबह खड़हरा रेलवे ओवर ब्रिज पर देखने को मिला. स्कूल बस और ट्रक में सीधे टक्कर हुई घटना में चालक सहित आधा दर्जन छात्र-छात्रा जख्मी हो गये. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बाराहाट : ते दो दिनों से कोहरे ने लोगों के जन जीवन को खासा प्रभावित कर रखा है
क्षेत्र में अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिये कई प्राईवेट संस्थानों द्वारा अपने वाहनों का प्रयोग किया जाता है. जिसके तहत बौंसी स्थित एसबीपी विद्यालय की भी बस क्षेत्र के स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिये प्रतिदिन चलायी जाती है. गुरूवार को अपने रूटींग के अनुसार इस विद्यालय की एक बस पुनसिया से स्कूली छात्रों को लेकर विद्यालय की ओर आ रही थी.
बौंसी-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पहले से ही घने कोहरे के कारण खड़हरा रेलवे ओवर ब्रिज पर एक पीकअप वेन ने ऑटो को ठोकर मारी थी. जिस कारण इस मार्ग पर आवागमन थोड़ा अवरूद्ध हो गया था. इसी दौरान स्कूल बस भी उक्त जगह से गुजर रही थी कि घने कोहरे के कारण सामने से आ रही एक ट्रक ट्रक से जा टकरायी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक व स्कूल बस ठोकर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्कूल बस पर सवार छात्र-छात्राओं को बस से बाहर निकाला गया. हालांकि इस घटना में पुनसिया की एक छात्रा रितिका कुमारी पिता मुकेश मंडल, अश्मित कश्यप पिता अमित चौधरी, उत्सव कश्यप पिता अमित चौधरी, राजनाथ
चौधरी पिता दीनानाथ चौधरी, विश्नाथ चौधरी पिता नूनू झा एवं प्रज्ञान कुमार खड़हरा सहित बस चालक सरगुन मंडल गंभीरा रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज बाराहाट अस्पताल में किया गया.
थाना क्षेत्र के विवाद में उलझी रही पुलिस
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा बाराहाट पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन स्थानीय पुलिस इसे बांका थाना क्षेत्र का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ने में लगा रहा. इस दौरान सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस बीच जिला मुख्यालय तक खबर पहुंचने पर पुलिस सक्रिय हुई और घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
घटना और उसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना स्थल टाउन थाना बांका में पड़ता है. इसलिये सारी कानूनी प्रक्रिया वहीं से पूरी की जायेगी. उधर बांका थानाध्यक्ष एस एन सिंह ने बताया है कि विभागीय कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version