पांच पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर, पटना रेफर

शराब तस्करों के निशाने पर सोनो पुलिस सोनो : शराब ले जा रहे वाहन द्वारा सोमवार को जिस प्रकार पीछा करने वाले सोनो पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को घायल किया गया उससे स्पष्ट है कि सोनो पुलिस शराब तस्कर के निशाने पर है. खुद थानाध्यक्ष अजीत कुमार इस बात से सहमत होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:10 AM

शराब तस्करों के निशाने पर सोनो पुलिस

सोनो : शराब ले जा रहे वाहन द्वारा सोमवार को जिस प्रकार पीछा करने वाले सोनो पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को घायल किया गया उससे स्पष्ट है कि सोनो पुलिस शराब तस्कर के निशाने पर है. खुद थानाध्यक्ष अजीत कुमार इस बात से सहमत होते हुए कहते है कि शराब तस्करी के खिलाफ सोनो पुलिस द्वारा जिस तरह सख्त अभियान चलाते हुए शराब तस्करी के दर्जनों खेप को पकड़ा है उससे शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है. संभव है वे अभियान के दौरान आक्रामक रुख अपनाए लिहाजा जरूरी है कि हम ऐसे अभियान के दौरान सतर्क रहे. बताते चले कि सोनो पुलिस द्वारा अब तक शराब तस्करों को सर्वाधिक क्षति दी गयी है.हजारों लीटर विदेशी शराब पकड़े गए. दर्जन भर लग्जरी वाहन जब्त किए गए व चालक सहित कई पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version