चौकीदार समेत तीन घायल, रेफर
कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा मोड़ के निकट बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में चौकीदार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कटोरिया थाना के चौकीदार नागेश्वर तुरी व उसकी पत्नी ग्राम बेरमो को चिकित्सक डा दीपक भगत व डा एसडी मंडल ने […]
कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा मोड़ के निकट बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में चौकीदार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कटोरिया थाना के चौकीदार नागेश्वर तुरी व उसकी पत्नी ग्राम बेरमो को चिकित्सक डा दीपक भगत व डा एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जबकि एक अन्य जख्मी राहगीर मुरारी कापरी (26वर्ष) पिता कालेश्वर कापरी ग्राम बिहारोतरी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना का चौकीदार नागेश्वर उर्फ नागो तुरी अपनी पत्नी को लेकर राजदूत मोटरसाइकिल द्वारा पैसे निकालने चांदन स्थित भारतीय स्टेट बैंक जा रहा था. दरभाषण नदी पुल पार करने के बाद एक वाहन से साइड लेने के क्रम में चौकीदार की बाइक का संतुलन बिगड़ा और पहले सड़क किनारे एक राहगीर मुरारी कापरी को धक्का लगा. फिर बाइक कुछ दूर जाकर सड़क किनारे शीशम पेड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जख्मी चौकीदार व उसकी पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान अस्पताल पहुंचे. जख्मी चौकीदार दंपति की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.