धान लदा ट्रक पलटने से दो जख्मी
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर-किरणपुर मार्ग पर बुधवार की देर शाम धान लदा एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार चालक दल के दो सदस्य जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार किरणपुर गांव से सैंकड़ों मन धान को एक किसान के द्वारा बाहर भेजा जा रहा था कि ट्रक किरणपुर गांव के समीप […]
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर-किरणपुर मार्ग पर बुधवार की देर शाम धान लदा एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार चालक दल के दो सदस्य जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार किरणपुर गांव से सैंकड़ों मन धान को एक किसान के द्वारा बाहर भेजा जा रहा था कि ट्रक किरणपुर गांव के समीप ही अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक दल के दो सदस्य जख्मी हो गये. घटना के बाद से इस पथ पर गाड़ी का परिचालन ठप हो गया है. वहीं जख्मी दोनों चालक दल के सदस्य घटना के बाद से फरार है.