15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल के कॉल ड्रॉप की समस्या जल्द होगी दूर, लगेगा टावर

कॉल ड्रॉप से परेशान होकर उपभोक्ता छोड़ रहे थे बीएसएनएल का साथ जुड़ रहे थे निजी सेवा प्रदाता कंपनियों से बांका : नेटवर्किंग के समय में जिले के लोगों के समक्ष जी का जंजाल बन चुकी कॉल ड्रॉप की समस्या से अब जल्द ही निजात मिलेगा. इसके लिए बीएसएनएल काफी संख्या में टॉवर लगाने जा […]

कॉल ड्रॉप से परेशान होकर उपभोक्ता छोड़ रहे थे बीएसएनएल का साथ

जुड़ रहे थे निजी सेवा प्रदाता कंपनियों से
बांका : नेटवर्किंग के समय में जिले के लोगों के समक्ष जी का जंजाल बन चुकी कॉल ड्रॉप की समस्या से अब जल्द ही निजात मिलेगा. इसके लिए बीएसएनएल काफी संख्या में टॉवर लगाने जा रहा है ताकि आम लोग इससे निजात पा सके. कॉल ड्रॉप से तंग होकर रोजाना नये और प्राइवेट नेटवर्क लेने के बाद से उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात नहीं मिल रहा था. अब जल्द ही उनकी समस्या दूर होने जा रही है.
अब मिलेगा तेज इंटरनेट: इस वक्त जब पूरे भारत में कैशलेश सोसाईटी की बात चल रही है वैसे में सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण मोबाइल का नेटवर्क और डाटा है. बगैर इसके कैशलेश सोसाइटी के निर्माण का सपना नहीं देखा जा सकता है. इसी बीच सभी प्राइवेट कंपनी अपने उपभोक्ता को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की प्रलोभन दे रही है.
कोई फ्री का कॉल दे रहा है तो कोई फ्री का डाटा दे रहा है. फिर भी लोगों को जितना भरोसा भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल पर है उतना किसी भी कंपनी पर नहीं है. लोग दूसरे नेटवर्क के नंबर को बदल या बंद भी कर देते है लेकिन बीएसएनएल के नेटवर्क को नहीं बदलते या बंद करते है. लेकिन आम उपभोक्ताओं की माने तो बीएसएनएल का नेटवर्क काफी कमजोर व हर वक्त फेल रहता है. ऐसे में बीएसएनएल ने भी अपना कमर कस लिया है. वह जिले में 46 टॉवर का निर्माण करने जा रहा है. बस अब उनको सरकारी जमीन की आवश्यकता है. जिले के सभी सीओ उन क्षेत्रों में सरकारी जमीन उपलब्ध करा रहे है जहां पर बीएसएनएल को जरूरत है.
प्रखंडों में इन जगहों पर लगेंगे टावर
प्रखंड गांव
कटोरिया भोरसार, हेठमधिया, करमटोला, मोथावरण, रिखिया राजदह,बुढ़ीगढ़, घुटिया, परनिया,
बेलहर बगडुंबा, बेला, डोलबांध, गेरूआ, जिलेविया मोड, कदवारा, कटरा, सरदारा, सौताडीह, रांगा, टेंगरा
बौंसी भलजोर, भलखी टोला खैरा, चुहापानी, गोकुला, लक्ष्मीपुर डैम, कोरहाटीकर, रामपुर
फुल्लीडुमर गोवरदाहा, राता टोला झुनझुनिया, तेलिया लोगाय, टोला चांदनर
शंभुगंज चौतरा, पतुरा
धोरैया कुसहा, पंचरूखी,
चांदन धावाकोल, गौरा, हेठ चांदन, पररिया, सातो बरतनर, बरमसिया,पिलुआ, तुलसीपुर,
अमरपुर बेरमा, मादाचक
क्या कहते है अधिकारी
46 टॉवर लगाने के बाद भी अगर जिले को और अधिक टॉवर की आवश्यकता होगी तो सरकार को इसके लिए लिखा जायेगा.
प्रमोद कुमार, एसडीओ, बीएसएनएल, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें