उद‍्घाटन करते सांसद व अन्य.

बांका. सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बुधवार को कई योजनाओं का उद‍्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित है. वह जब भी बांका पहुंचते है तो यहां के विकास की सोचते है. यहां के कई गांवों में बिजली की तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:40 AM

बांका. सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बुधवार को कई योजनाओं का उद‍्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित है. वह जब भी बांका पहुंचते है तो यहां के विकास की सोचते है. यहां के कई गांवों में बिजली की तार पहुंचाये गये.

कई गांवों को सड़कों से जोडा गया. पुल पुलिया का निर्माण उनके द्वारा कराया गया. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा किये गये नोटबंदी के फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपना काम छोड़कर एटीएम और बैंक के चक्कर लगा रहे है. वहीं सरकार के द्वारा रोज रोज नियम बदलने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. इस दौरान उनके साथ बांका विधानसभा के राजद प्रत्याशी जफरूल होदा, ओम प्रकाश गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

कहां क्या हुआ
सार्वजनिक उच्च विद्यालय के समीप यात्री शेड का उद‍्घाटन
आदर्शनगर में मुख्य सड़क से पप्पू यादव के घर तक पीसीसी नाले व सड़क का उद‍्घाटन
वार्ड नंबर 19 में यादव टोला में पीसीसी सड़क का उद‍्घाटन
वार्ड नंबर 20 -21 में महेश साह के घर के पास नाला का निर्माण
पोस्टऑफिस के सामने वाली सड़क का उद‍्घाटन
ढाकामोड में शंभू के घर के पास सड़क का उद‍्घाटन
कुनौनी गांव में आरडब्लूडी पथ से मनि मोहन यादव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण
एकोरिया से करार रोड का उद‍्घाटन
बांका ढाकामोड से सिगाजोर रोड का उद‍्घाटन

Next Article

Exit mobile version